मड़ियांव पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी कर ई-रिक्शा व उसकी बैट्री निकाल कर अन्य जनपदों में ले जाकर बेचने वाले पांच शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार।

(सत्ता की शान) लखनऊ शनिवार 03 मई मड़ियांव पुलिस और सर्विलांस टीम ने ई-रिक्शा चोरी कर ई-रिक्शा व उसकी बैट्री निकाल कर अन्य जनपदों में ले जाकर बेचने वाले 05 शातिर आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने खुलासे पर दी जानकारी देते हुए बताया की मड़ियांव लखनऊ की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन.व्यक्ति एवं तलाश वांछित वारण्टी को लेकर नौबस्ता मोड़ पर मौजूद थी मुखबिर के जरिये पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अन्तर्जनपदीय बैट्री ई-रिक्शा चोरों का गैंग चोरी के वाहनों के साथ मड़ियाव पुल के नीचे रेलवे लाइन के पास खड़े है, यह लोग चोरी के वाहनों को दूसरे जनपदों में ले जाकर बेचते हैं तथा कुछ ई-रिक्शा की बैट्री भी बेच देते है तथा आज कही जाने की फिराक में हैं यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं। थाना मड़ियांव पुलिस ने मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्तियों को हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम मो0फुरकान उर्फ बाटे पुत्र असगर अली निवासी ग्राम लिधौरा वाजिद अली निकटपैतेपुर चैकी थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर हाल पता कुल्फी मोहल्ला सज्जादगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 25 वर्ष बताया 2. मो0 हलीम पुत्रमुट निवासी ग्राम लिधौरा वाजिद अली निकट पैतेपुर चैकी थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर हाल पता कुल्फी मोहल्ला सज्जादगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 24 वर्ष, 3. मो0 इम्तियाजपुत्र मुन्ना समद निवासी ग्राम लिधौरा वाजिद अली निकट पैतेपुर चैकी थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर हाल पता कुल्फी मोहल्ला सज्जादगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 26 वर्ष, 4. विशाल यादव पुत्रस्व० गया प्रसाद यादव निवासी ग्राम सैम्सी थाना माल लखनऊ उम्र 26 वर्ष 5. सूरज कुमार पुत्रफूलचन्द निवासी हाल पता छोटी कालोनी किराये के मकान मे थाना दुबग्गा लखनऊ मूल पता त्रिवेणी नगर रामलीला पार्क के पास थाना बाजार खाला जनपद लखनऊ उम्र 27 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से चोरी के 07 ई-रिक्शा, 29 बैट्री, 01 स्कूटी बरामद की है बरामद ई-रिक्शाओं एवं बैटरियों के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि हम लोग ई-रिक्शा चोरी कर उसकी बैट्री निकाल कर बेच देते है, इस ई-रिक्शा मे चोरी किये गये ई-रिक्शा की बैट्री है जिन्हें हम सब लोगो ने साथ मिलकर चुराया है तथा आज इनका तेजाबपानी खाली कर ले जा रहे थे तथा राह चलते कबाड़ियो को सस्ते दाम में बेच लेते है जो पैसा हम लोगो को मिलता है उसे हम लोग अपनी आवश्यक्ताओं की पूर्ति में खर्च कर देते है।