(सत्ता की शान)
लखनऊ, जिला इटावा से राजधानी पहुची महिला ने लगाया जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप। नजमा(सुधा यादव) अपनी पुत्री मिही उम्र 25 साल के साथ न्याय की आस लेकर भटक रही है। पीड़िता का आरोप है कि निकाह के बाद जबरन कराया गया मेरा धर्म परिवर्तन, जिला इटावा के थाना कोतवाली के घटिया अजमत अली की निवासी है महिला। पीड़िता का आरोप है कि रसीद अहमद पप्पू दिसवाले ने कराया था धर्म परिवर्तन, अब मेरा पति मुझे पीटने के साथ मेरी बेटी से भी करता है छेड़छाड, मेरी बेटी को बेचने की साजिश भी मेरा पति रच रहा है, पीड़िता का कहना कई मौलानाओ के साथ भी उठना बैठना भी है हमारे पति का, पीड़िता का आरोप स्थानीय थाने से लेकर जिले के कप्तान महिला आयोग से लगा चुकी हूं न्याय की गुहार, पीड़िता ने कहा कि दर दर भटकने के बाद भी नही हो रही है मेरी कोई सुनवाई।
महिला ने लगाया जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
