लईक़ आगा़ पार्षद कश्मीरी मोहल्ला वार्ड लखनऊ रोज़ अपने क्षेत्र में टैकंर से मुख्य मार्गों पर सैनिटाइजेशन का कार्य खुद और वार्ड निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा कर रहे हैं जहां जहां टैकंर नही जा पाते हैं वहां पर हाथ की मशीन द्वारा लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे साथ मे क्षेत्र की जनता से मिलकर मोहल्ले मोहल्ले जाकर कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के उपाय भी बता रहे हैं और साथ में मास्क पहनने की हिदायत भी दे रहे हैं और मास्क बांटने का कार्य भी कर रहे हैं
जिस दिन नेकी करें और पुरा दिन कोई गुनहा न करें वो दिन ईद
आप सभी देशवासियों प्रदेशवासियों और क्षेत्रवासियों से मेरा निवेदन और दरखास्त है की इस ईद के मौके पर हमको या मेरे परिवार को कोई भी मुबारकबाद ना भेजें क्योंकि देश में प्रदेश में और क्षेत्र मे और रिशतेदारो मे कोरोना महामारी की वजह से बहुत लोगो कि मौतें हो गई हैं
इस मौके पर हम वह दिल कहां से लाएं जो ईद कि खुशियां मनाए …अगर जिंदा रहा और यह महामारी खत्म हो गई तो फिर अगले बरस सब मिलकर हंसी खुशी ईद मनाएंगे
शुक्रिया
लईक़ आगा़ पार्षद
कश्मीरी मोहल्ला वार्ड लखनऊ
मोबाइल नंबर7570813879..9454111337