जिला अधिकारी अभिषेक का का बयान
बड़े बिल्डर और भू माफियाओं पर होगी कठोर कार्यवाही-जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश हर जोन के लगभग 10-10 अवैध निर्माण को करें चिन्हित-जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाशअवैध रूप से बने बड़े बिल्डिंगों को करना है जमी दोह-जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाशलखनऊ विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माण के संसाधनों की, की जाएगी पूर्ति-जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाशबड़े-बड़े अवैध निर्माण को गिराने और मलबा को हटाने के लिए किया जाएगा टेंडर -जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाशपिछले कई वर्षों से अवैध निर्माण के खिलाफ नहीं हुई थी इतनी बड़ी कार्यवाही अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही का निरीक्षण करने पहुंचे थे जिला अधिकारी जानकीपुरमअवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही से खुश हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाशजोन 5 के अधिशासी अभियंता के.के बंसला के साथ उनके पूरे टीम का किया जमकर तारीफ लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण की कार्यवाही जारी
शुक्ला चौराहा स्तिथ चौधरी पूर्वा में मेहम्मद एहसान के मकान का हुआ धवस्तीकरण
मोहम्मद एहसान नेवी में सेकंड अफसर के पद पर है कार्यरत
एलडीए से नक्शा पास ना होने के चलते मकान का किया गया धवस्तीकरण