।सचिवालय में सरकारी व संविदा पर नौकरी दिलाने वाला गिरोह गिरफ्तार

लखनऊ

सचिवालय में सरकारी व संविदा पर नौकरी दिलाने वाला गिरोह गिरफ्तार

राजाजीपुरम निवासी सरगना सिद्धनाथ शाह अपने 5 साथियों के साथ गिरफ्तार।

4 लाख 71 हजार की नकदी व दो कार सहित अन्य फर्जी नियुक्तिपत्र व अन्य कागजात बरामद।

यूपी एसटीएफ और गोमतीनगर पुलिस ने की विपुलखण्ड इलाके से गिरोह की गिरफ्तारी।

तमाम सरकारी विभागों में चतुर्थ श्रेणी से लेकर बाबू और समीक्षा अधिकारी की नौकरी दिलाने का झांसा दे लोगो से की लाखो की ठगी।

शातिर गिरोह व्हाट्सप और मेल के जरिये लोगो से भरवाता था आवेदनपत्र, फर्जी इंटरव्यू करा थमा देता था फर्जी नियुक्तिपत्र।

BSNL इन्फोटेक कम्पनी खोलकर की गिरोह ने बेरोजगार युवकों और युवतियों से लाखों की ठगी।

राजाजीपुरम निवासी पीड़ित विशाल प्रजापति व अन्य ठगे युवकी की शिकायत पर गोमतीनगर से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी।।