⁰ विधानसभा के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
ज्वलन शील पदार्थ डाल कर लगाई आग
सिविल अस्पताल में पुलिस ने भर्ती करवाया
जल चुकी महिला गंभीर हालत में भर्ती
हजरतगंज थाना क्षेत्र का मामला अंजलि तिवारी , धर्म परिवर्तन का मामला
शादी मुस्लिम से होने की वजह से बदला था नाम रखा था आयशा
पति है सउदिया में
महाराजगंज के रहने वाले अखिलेश तिवारी से 35 वर्षीय महिला की हुई शादी
जिसके बाद अखिलेश तिवारी और महिला का हो गया था डाइवोर्स
वही महिला ने धर्म परिवर्तन करके आसिफ नाम के युवक से रचाई शादी
शादी के बाद आसिफ चला गया सउदिया
आसिफ के परिजन लगातार महिला को करते रहे पर प्रताड़ित
प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने बीजेपी के गेट नंबर 2 पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को लगाई आग
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सिविल अस्पताल में कराया भर्ती जहां महिला की हालत गंभीर
सिविल अस्पताल में डीसीपी, एडीसीपी , इंस्पेक्टर के साथ तमाम पुलिस मौजूद
(कैसर आलम की रिपोर्ट)