आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी,
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ
महिलाओं को सम्मान सुरक्षा, अधिकार, इज़्ज़त से कमाने के लिए रोज़गार दें,।
6000/हज़ार रुपए से सरकार को ना लाभ मिलने वाला ना महिलाओं को ,इतने कम रूपए में स्कूल की फीस घर का राशन घर का किराया, बिजली बिल,दवा इलाज, कुछ भी नहीं। इस से ज़्यादा तो फुटपाथ पर पहुंच फ़कीर कमाते हैं भीख मांग कर, महिलाओं को हाथ फैलाने वाला ना बनाएं ,वो आपको वोट देती ,उनको दसरों के साथ मिल कर ,हंसी ,ख़ुशी , मिल बांट कर , खुशियां देने वाली स्वभिमानी आत्मनिर्भर महिलाएं बनाए।
कारखाने,स्कूल कालेज,मदरसे बनवाए,सभी शिक्षित हों विकास करें ।
आवास दें , वक़्फ़ की ज़मीन पर आश्रय होम बनाकर 25/साल केलिए आवंटित करें ,तब तक वो और उनके बच्चे अत्मनिर्भर हो जाएंगे।
,उनको दूसरों के साथ मिल बांट कर ,देने और बांटकर खुशियां देने वाली स्वभिमानी आत्मनिर्भर महिलाएं बनाए।
वक़्फ़ की ज़मीनों पर ,प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार की लाभकारी योजनाएं चलाईं जाए ताकि सबसे बदतर हालत में जी रहे अल्पसंख्यक समुदाय को ,देश के विकास की दौड़ में सभी के साथ हिस्सेदारी मिले।
धन्यवाद ।
शाइस्ता अम्बर समाज सेविका अध्यक्ष आल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड लखनऊ उत्तर प्रदेश लखनऊ।