राजकीयआयुर्वेदिक कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ पी.के सक्सेना के आदेशानुसार इस कोरोना महामारी बचाव के लिए कुछ अहम जानकारियां दी साथ साथ ही बताया । इस नाजुक वक्त में अपने आप को सुरक्षित करना चाहिए।तथा डॉक्टरों के आदेशों को पालन करना चाहिए। और घर से निकले से पहले मास्क लगाकर निकले और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।और इस अस्पताल के वरिष्ठ डॉ धर्मेंद्र ने लोगो इस कोरोना महामारी में सावधानियाँ बरतने की हिदायत दी और सोशल डिस्टेंस भी बरतने के निर्देश के साथ साथ बार-बार अच्छी तरह से हाथ धोने की भी अपील की साथ ही लोगों से ये भी अपील की वह अपने घर पर रहे और अपने आप को और अपने शहर वा देश सुरक्षित रखें। आप
सुरक्षित रहेंगे तो हम सब सुरक्षित रहेगे। घर से बहार निकलने पर मास्क प्रयोग करने की हिदायत दी है डॉ धर्मेंद्र कहते हैं कि यह समय लोगो को सावधानी बरतने का व एक दूसरे की मदद करने का समय है। मेरी अपील है जो लोग जो गरीब लोगों की मदद अवश्य करें। जैसे मैं क्लीनिक से जरूरतमंदों का इलाज कर रहा हूं।