थाना तालकटोरा इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह ने जनता कर्फ्यू के दौरान किया एक बहुत ही सरहानीय कार्य ।

ब्रेकिंग लखनऊ

थाना तालकटोरा इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह ने जनता कर्फ्यू के दौरान किया एक बहुत ही सरहानीय कार्य

कोरोना वायरस को देखते हुए चल रहा पूरे लखनऊ में लॉक डाउन व जनता कर्फ्यू।

PM और CM व तालकटोरा पुलिस के आदेशों का पालन कर रहे तालकटोरा क्षेत्र के क्षेत्रवासी जो कि अपने किसी भी जरूरी काम से भी बाहर नही रहे निकल।

एक बुजुर्ग को उनकी जिंदगी के लिए एक दवा की बहुत सख्त जरूरत थी जिस की सूचना तालकटोरा प्रभारी धनन्जय सिंह को मिली।

थाना प्रभारी ने धनन्जय सिंह ने स्वम खुद उनके घर जाके पर्चा लेकर खुद ही दवा लाके उनके घर पर उनके हाँथो में दिया ।

बुजुर्ग ने दवा को पाकर थाना प्रभारी धनन्जय सिंह का किया तहे दिल से धन्यवाद व कहा कि आप ही के जैसे ऑफिसर होने चाहिए पूरे पुलिस विभाग में ।