लॉक डाउन के बाद सडको पर पसरा सन्नाटा, जरूरत के समय ही घर से निकले लोग

लखनऊ। राजधानी में लॉक डाउन जो कि अब 21 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इसमें जैसे ही कल रात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस बात का ऐलान किया गया की तीन सप्ताह के लिए लॉक डाउन और बढ़ा दिया गया है। यह सूचना फैलते ही घरों से निकलकर लोग सड़कों की ओर भागे और सड़कों पर एक अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। लोग अपनी अपनी जरूरतों का सामान खरीद रहे थे। जिसके बाद रात में भी कई जगह लोगों का कहना था कि दुकानदारों ने सामानों पर दाम बढ़ा दिए। वहीं दूसरे दिन सवेरे से लॉक डाउन का असर सड़कों पर साफ नजर आया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा जगह-जगह पुलिस तैनात नजर आई लोगों की जरूरत के सामान की दुकाने खुले रहने का आदेश था। जिसमें कुछ जगहों पर आंशिक रूप से परचून की दुकानें व सब्जी के ठेले लगे हुए नजर आए। जिससे लोग कम संख्या में अपनी जरूरतों को सामान खरीदते हुए भी नजर आ रहे थे।

लोगों की गैस की सप्लाई भी उसी तरह से चालू थी ।जरूरत के हिसाब से लोगों के घरों पर गैस पहुंचाई जा रही थी। पेट्रोल पंप खुले थे। कुछ जगहों पर सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि सब्जी के दाम आज भी बड़े हुए हैं। वहीं दुकानदारों का कहना था कि हमको मंडी से सब्जी महंगी मिली है तो हम भी दाम बढ़ा कर बेच रहे हैं।