वक़्फ़ इमामबाड़ा अली नक़ी निकट मुख्तार हलवाई जो इमामबाड़ा आग़ा बाक़र से पहले पड़ता है वहां नाजायज़ बिल्डिंग बन रही है । शिया वक़्फ़ बोर्ड से कोई करवाई नही । LDA के अधिकारी चुप । शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी से जब इस निर्माण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम बाहर आए हुए हैं अभी हमें मालूम नहीं है हम लखनऊ आ कर के देखेंगे प्रॉपर्टी वक्फ में है या निजी प्रॉपर्टी है मुतवल्ली जावेद नक़वी व अली हैदर करवा रहे हैं बिल्डिंग का काम ।एलडीए की मिलीभगत से हो रहा है अवैध निर्माण…… रिपोर्ट कैसर आलम 9335904488