शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने लगाया आरोप वसीम रिजवी. ने कहा कि दिल्ली का शाहीन बाग काला इतिहास है जहां से तिरंगा लेकर भारत को तोड़ने की साजिश हो रही है जिन्हें भारत माता की जय कहने पर एतराज है वसीम ने कहा कि वही जिन्ना की औलाद है भारत का तिरंगा लेकर ढोंग कर रही हैं और दाढ़ी टोपी काले बुर्के शाहीन बाग के धरने से केजरीवाल और कांग्रेस का इलेक्शन का मैनेजमेंट कर रही हैं मुस्लिम महिलाओं को सामने करके शाहीन बाग जैसे देश विरोधी धरने हिंदुस्तान को कमजोर करने की साजिश है वोटों की राजनीतिक विचारधारा रखने वालों का इस्तेमाल भारत के लिए खतरनाक साबित होगा