स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए माघ मेला में निकाली गयी रैली।
एक नया सवेरा लाएंगे-भारत को स्वच्छ बनाएंगे।
प्रयागराज 23 जनवरी। स्वच्छता का रखो ध्यान तभी बनेगा देश महान। हम सबका है एक ही नारा साफ सुथरा हो देश हमारा जैसे संदेशमूलक नारों के साथ आज माघमेले में सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर विभाग द्वारा विधिवत स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया। रैली का उद्घाटन आयुष के अनुसंधान अधिकारी डाॅ0 अमित प्रकाश द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र के समाज कार्य विभाग के डा0 प्रभात कुमार सिंह, डा0 सुशील कुमार पाण्डेय, मंजुल महिला कल्याण समिति की मंजुला श्रीवास्तव, तथा विभाग के सहायक निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी, भारत स्काउट एण्ड गाइड प्रशिक्षण संस्थान और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से निकाली गयी जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और तीर्थयात्री नारों से संबंधित बैनर और प्लेकार्ड लेकर कर चल रहे थे।
क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के तकनीकी सहायक राजेश बरनवाल तथा कार्यालय सहायक राम मूरत विश्वकर्मा के सहयोग से निकाली गयी रैली में एक नया सवेरा लाएंगे भारत को स्वच्छ बनाएंगे, आओ मिलकर पर्यावरण बचाएं सभी का जीवन बेहतर बनाएं सहित नारे और जनमानस को जागरूक करने वाले पैम्फलेट वितरित करके लोगों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया जा रहा था। मेला क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करके रैली विभाग के माघमेला शिविर में आकर संपन्न हो गयी जहां पर जादूगर योगेन्द्र कुमार द्वारा मनोरंजक तथा ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिये जाने पर जोर दिया गया। विभाग के शिविर में सायंकाल प्रतिदिन स्वच्छता व अन्य विषयों पर बड़े पर्दे पर मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर द्वारा फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है जो लोगों में आकर्षण का केन्द्र है। कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक ने बताया कि 28 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रतियोगिताएं, संगोष्ठी, फिल्म प्रदर्शन के साथ साथ केन्द्रीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के जागरूक नागरिकों को भी सम्मानित भी किया जाएगा।
(आरिफ हुसैन रिज़वी)
सहायक निदेशक
मो0 9839073864