लखनऊ। वसीम रिज़वी फ़िल्मस के प्रोप्राइटर ने बताया कि वसीम रिजवी फिल्मस AJ MEDIA CROP के द्वारा कश्मीर की घाटियों में हए कश्मीरी पण्डितों के साथ जुल्म और अत्याचार की असलियात को देखते हुए एक सच्ची कहानी पर आधारित हिन्दी फीचर फिल्म Release किये जाने को तैयार है । उक्त फिल्म का नाम ” श्रीनगर ” ( Western Film Union द्वारा रजिस्टर्ड ) है जिसका प्रथम पोस्टर वसीम रिजवी फिल्म्स के माध्यम से मेरे द्वारा आज Release किया जा रहा है । ” श्रीनगर ” फिल्म कश्मीर में लाखों कश्मीरी पण्डितों के साथ में जो जुल्मो ज्यादती और महिलाओं के साथ बलात्कार किये गये हैं । इतिहास में उल्लिखित सभी तथ्यों पर आधारित हिन्दी फीचर फिल्म ” श्रीनगर ” में हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि एक मुस्लिम बहुसंख्यक राज्य कश्मीर में हिन्दू धर्म के लोगों की संख्या कम होने के कारण उनको कश्मीर से बाहर भागने के लिए मजबूर कर दिया गया और पाकिस्तानी मान्सिकता और पाकिस्तानी प्रेम अपने रिश्तों पे रखने वाले कश्मीर के कट्टरपंथी मुसलमानों ने कैसे इस आजाद हिन्दुस्तान में हिन्दू धर्म के लोगों को अपना जुल्म का शिकार बना कर कश्मीर से बाहर कर दिया और कैसे उनके धार्मिक स्थलों में आग लगा दी , जिसके निर्देशक सनोज मिश्रा हैं । इस फिल्म का प्रथम Trailler वसीम रिजवी फिल्म्स द्वारा दिनांक 26 – 01 – 2020 के बाद Release किया जायेगा ।