इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया में आदम मॉल के उद्घाटन पर बोले डीएम, अच्छा इंसान वही है जो दूसरों के काम आये

लखनऊ । अच्छा इसान वही है जो अपने जैसे दूसरे इंसानों के काम आए उनकी परेशानियों दूर करे तमाम धर्म इंसानियत की तालीम देते हैं । बहुत खुशी की बात है कि मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की सरपरस्ती में आदम मॉल इंसानियत की खिदमत अंजाम दे रहा है । डा0 अब्दुल अहद और उनकी पूरी टीम मुबारकबाद की हकदार है । इन ख्यालात का इजहार अभिषेक प्रकाश जिलाधिकरी लखनऊ ने किया । यह आज इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ईदगाह लखनऊ में आदम मॉल के अर्न्तगत कम्बल और गरम कपड़े तकसीम कर रहे थे । उन्होंने लोगों से अपील की कि उनके पास जो भी चीजें जरूरत से अधिक हों वह जरूरतमंदों को दें । इस अवसर पर इस्लामिक सेन्टर के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने कहा कि जिस इंसान के सीने में इंसान का दिल होगा वह दूसरे इंसान की परेशानी और मुसीबत पर तड़पेगा । उन्होने कहा कि नबी पाक सल्ल ने फरमाया है कि तुम जमीन वालों पर मेहरबानी करो आसमान वाला तुम पर मेहरबानी करेगा । उन्होने कहा कि धर्म ने यह शिक्षा दी है कि तमाम मखलूक खुदापाक का कुटुम्भ है जो भी इस कुटुम्भ के साथ अच्छा बर्ताव करेगा , सवाब का हकदार होगा । मौलाना फरंगी महली ने खुशहाल लोगों पर जोर दिया कि यह परेशान हाल लोगों की हर सम्भव सहायता करें । सर्दी के इस सख्त मौसम में गरम कपड़े , कम्बल , लिहाफ और गद्दों वगैरा से उनकी मदद करें । मौलाना ने आदम मॉल और आदम किचन के व्यवस्थापक डा0 अब्दुल अहद , डा0 रुखसाना खातून , डा0 मुईद अहमद , डा0 खलील , डा0 मुहम्मद अली सिद्दीकी , डा0 अलीम सिद्दीकी , डा0 गुफरान राशिद , डा0 शाहनवाज , डा0 अनस और उनके सहयोगियों की प्रशंसा की कि वह बिना भेद भाव मानवता के नाम पर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। आदम मॉल और आदम किचन के व्यवस्थापक डा0 अब्दुल अहद ने इस अवसर पर विस्तार से बताया कि 15 नवम्बर 2019 से ईदगाह में हजरत आदम ( अलै० ) से आदम किचन के तहत प्रतिदिन रात में साढ़े सात बजे से नौ बजे तक गरीबों को निःशुल्क खाना खिलाया जाता है । सर्दी और मौसम की सख्ती को देखते हुए आज आदम मॉल का उद्घाटन किया गया है । इस के तहत कम्बल और गरम कपड़े जरूरतमंदों को दिये जा रहे हैं । उन्होने कहा कि इस काम में लखनऊ के विभिन्न डाक्टर , इण्डियन मीडिकल एसोसिएशन , लखनऊ चैपटर यूनानी डाक्टर्स एसोसिएशन , लखनऊ निर्सिग होम्स एसोसिएशन और अन्य संस्थानों व खुशहाल लोगो से बढ़ चढ़ कर भाग लेते है । उन्होने कहा कि हम सब मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के शुक्रगुजार हैं कि उन्होने ईदगाह में इंसानों की खिदमत का अवसर हम को दिया । इस अवसर पर 500 कम्बल और बड़ी संख्या में गरम कपड़े बाटे गए। जलसे का संचालन मौलाना मुहम्मद मुश्ताक और शेख सऊद रईस एडवोकेट ने की । डा0 रुखसाना ने डी एम का स्वागत बुके देकर किया और डा0 मुईद अहमद ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।