प्रेस विज्ञप्ति
अमेरिकी आतंकवाद का पर्दा फाश- मौलाना सैफ अब्बास
लखनऊ 03 जनवरी 2020 मौलाना सैयद अब्बास नकवी ने जारी अपने बयान में, अमेरिका ने जिस आतंक का प्रदर्शन किया है, वह बहुत दुखद है। अमेरिका ने आधी रात बगदाद के हवाई अड्डे पर हमला करके उन बहादुर को षहीद कर दिया, जिससे दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। कुदस सेना के प्रमुख कासिम सुलैमानी और हशद अल-शाबी के प्रमुख अबू महदी महन्दिस जैसे लोगों ने दाईष को खत्म करके दुनिया से आतंकवाद से खत्म करने में अहम भूमिका निभा रहे थे।
अमेरिका द्वारा कासिम सुलैमानी और अबू महदी महिंदस की हत्या बहुत दुखद है और आतंकवाद को बढ़ावा देना है। आज जिस तरह से अमेरिका का चेहरा दुनिया के सामने बेनेकाब हुवा है वह किस तरह से आतंकवाद का समर्थन कर रहा है और सभी देशों में आतंकवादियों का मनोबल बढ़ा रहा है। अब दुनिया को समझ लेना चाहिए कि आतंकवादियों के पीछे ऐसे किस देश का हाथ हैं जो शांतिपूर्ण देशों में गड़बड़ी पैदा करके अपनी ज़लिम राजतंत्र लगाना चाहता हैं।
मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने जिस तरह से मीडिया में शहीद कासिम सुलैमानी और शहीद अबू महदी महिंदस के नामों जिस तरह के षब्द प्रयोग किया ळे वह भी दुखद है क्योंकि किसी सेना का कमांडर शहीद होता है ढेर नहीं होता है।