PFI जैसे बहुत से आस्तीन के सांप ISIS की मदद से हिन्दुस्तान में पल रहे, वसीम रिज़वी

PFI जैसे बहुत से आस्तीन के सांप ISIS की मदद से हिन्दुस्तान में पल रहे, वसीम रिज़वी

लखनऊ। शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने कहा कि PFI जैसे बहुत से आस्तीन के सांप ISIS की मदद से हिन्दुस्तान में पल रहे है। रिज़वी ने बताया जब मैं एक वक्फ के दौरे पर नेपाल से सटे क्षेत्रों में गया था तो वहां के मदरसों को देख कर मुझको ऐसा लगा कि यहां सब कुछ सही नहीं है। मैंने उस संबंध में भारत के प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा जिसमें यह कहा गया कि अगर जल्दी मुस्लिम मदरसे बन्द न किये गये तो 15 साल के बाद आधे से ज्यादा हिन्दुस्तानी मुसलमान ISIS जैसी मान्सिकता रखेगा । जिस पर मेरा बड़ा विरोध हुआ। मुस्लिम कट्टरपंथी संगठनों ने मेरा सिर काटने के फतवे दिये। जमाअते इस्लामी पाकिस्तान से मुझे धमकी का मेल मिला। दाऊद के गुर्गे मेरी हत्या करने आये। जिन्हें दिल्ली क्राइम ब्रान्च ने पकड़ा। असलियत यह है कि PFI जैसे संगठनों के लोग रहने के लिए मदरसों का इस्तेमाल कर रहे हैं । हमारी Intelligence विभाग को सारी जानकारी है । उन पर बराबर निगाह रखी जा रही है, लेकिन ऐसे संगठन भी अपनी रणनीतियां, स्थान बदलते रहते हैं। लखनऊ पुलिस ने PFI के सदस्यों को पकड़ कर जो बड़ा खुलासा किया है यह बहादुरी की बात है , क्योंकि अल्पसंख्यक संगठनों और उनके मुल्लाओं पर शिकंजा कसने में पूरी दुनिया के इस्लामिक मुल्कों से यह आवाज उठती है कि हिन्दुस्तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। कट्टरपंथी मुसलमान खुद हिन्दुस्तानियों पर जुल्म करने की साजिश कर रहे हैं। जिसका Support हिन्दुस्तान की कांग्रेस जैसी राजनीतिक पार्टियां करती हैं। अल्पसंख्यकों देश को मजबूत करने में हाथ बटाओ, सबके सब भाईचारा बना कर रहो । अगर भारत को जलाने और तोड़ने की कोशिश करोगे तो कानून की सख्तियों से गुजरना पड़ेगा।