
लखनऊ। राजधानी में प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है आज थाना चौक के फूल मंडी में गाजी समाज विकास समिति ने जमकर प्रदर्शन किया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गाजी समाज विकास समिति ने अपने बैनर तले दुग्ध व्यवसाय पावर घोसी यादव और अन्य लोगों को लेकर चिंता जताई है गाजी समाज विकास समिति प्रदेश महामंत्री सलमान का जी ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश द्वारा गाजी समाज को 554 प्लाट उपलब्ध कराए गए थे लेकिन उस 554 प्लाट में से 200 प्लाट जलभराव और बाढ़ की वजह से कट कर गिर गए बाकी बचे शेष प्लाटों में मेड़बंदी गई जिसकी वजह से वह भी गरीब दुग्ध वासियों के हाथ नहीं लग सके।

आज इसी कड़ी में गाजी समाज विकास समिति ने आवाज उठाई गाजी समाज विकास समिति की आवाज को बुलंद करने के लिए किसान यूनियन ने वादी समाज का समर्थन किया और उनके हक के लिए लड़ने की बात भी कही गाजी समाज विकास समिति द्वारा अपनी मुख्य मांगों को लेकर सरकार को अवगत कराया है कि गरीब किसान एवं व्यवसायियों को नगर निगम द्वारा चारों दिशाओं में से कहीं भी प्लाट जारी किया जाए दूसरी मांग नगर निगम अपने क्षेत्र में से 2 से 3 किलोमीटर दूरी पर छोटी दूध दे दिया संचालित करने हेतु भूमि प्रदान करें तीसरी मांग माननीय न्यायालय के निर्देश पर जो 554 प्लांट इलाज किए गए थे उन प्लाट में से 200 प्लाट जलभराव की वजह से नष्ट हो गए और बच्चे प्लाट बांध बनाने के कारण नष्ट हो गए उन 554 प्लाट को नगर निगम लुगाइयों को मुहैया कराए और साथ ही साथ यह चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी यह मांगे पूरी नहीं होती है तो गाजी समाज विकास समिति और किसान यूनियन इसके लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।