
लखनऊ। (ज़रगाम रिज़वी) राजधानी के पुराने लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र में हुए डबल मर्डर पर एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एसपी पश्चिम स्वाट टीम व सआदतगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सआदतगंज डबल मर्डर केस में बुजुर्ग दंपति 70 वर्षीय के हिलाल अहमद और उनकी 65 वर्षीय पत्नी बिलकीस का बड़ी बेरहमी से कत्ल किया गया था। जिसमे महज 20 घंटों के अंदर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। कम उम्र के नौसिखए अभियुक्त के साथ सह-अभियुक्त भी गिरफ्तार किय्या गया और लूटा हुआ माल


जिसमे नगदी और ज़ेवर के साथ ही विदेशी करेंसी भी बरामद की गई है। लखनऊ पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ खुलासों के क्रम में सआदतगंज डबल मर्डर केस का हुआ खुलासा,

मुख्य अभियुक्त मोहम्मद उस्मान पुत्र इक़बाल अहमद निवासी 423/216 K सआदतगंज थाना सआदतगंज के साथ,

सह-अभियुक्त आकिब महमूद पुत्र महमूदल हसन शमशी निवासी B-6 चौपटिया थाना सआदतगंज लखनऊ को भी गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने कल रात घटनास्थल का निरीक्षण कर टीमें गठित करने के बाद जल्द खुलासे के आदेश दिए थे। एसएसपी ने सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर अभियुक्त का फ़ोटो जारी किया था, जिसको आज प्रमुखता से कई अखबारों में छापा गया था, उसी फोटो के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त हुई और आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरे खुलासे के बाद लखनऊ पुलिस ने मीडिया को धन्यवाद दिया।