लखनऊ
मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल कि बिजली चोरों के ख़िलाफ सख्त कार्यवाही से बिजली चोरों में मचा हड़कंप
बिजली चोरों कि धरपकड़ लगातार जारी, कई पॉवर हाउस के अंतर्गत तड़के सुबह हुई मॉनिग़ रेड चौक डिवीज़न के महताब बाग, रेसीडेंसी डिवीज़न के मवैया, पानदरीबा चारबाग, गोलागंज, बारूदखाना व सूरजकुंड, नई बस्ती ठाकुरगंज डिवीज़न के चौपटिया, तोप दरवाजा, बालाघाट एवं आजाद नगर, ओल्ड बालागंज एवं यासीन गंज, करीमगंज, महबूबगंज, गौघाट, विश्वास नगर के करीमगंज, मिश्री बागिया में पड़े बिजली विभाग के छापे अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में चले अभियानों में सभी उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता एवं विजिलेंस टीम रही मौजूद