हज़रत ग़ुफ़रनमाब की याद में मजलिस
लखनऊ, 16 जनवरी 2025 दिलदार अली गुफ़रान मोआब फाउंडेशन के तत्वाधान में मुजद्दिद शरीयत हज़रत गुफ़रान मोआब, जिन्होंने उपमहाद्वीप में शिया धर्म को उसके सर्वाेत्तम रूप में प्रस्तुत किया और लोगों को हज़रत इमाम हुसैन अ0स0 की अजादारी से परिचित कराया और विलायत अमीरुल मोमिनीन (अ0स0) से लोगों से अवगत कराया तथा 13 रजब 1200 हिजरी को उन्होंने पहली सामूहिक नमाज़ की स्थापना की और 27 रजब 1200 हिजरी को उन्होंने पहली नमाज़े जुमा की स्थापना की। मोहसिन क़ौम वा मिल्लत की मृत्यु 19 रजब 1235 हिजरी को हुई, इसलिए, उनकी मृत्यु की रात, 19 जनवरी 2025, रविवार को, 7ः30 बजे, गुफान माआब की याद मे मजलिसे देसा का आयोजन किया गया है। इमाम बाड़ा जन्नत मआब सैयद तकी साहब, अकबरी गेट, लखनऊ। मजलिस को संभोदित करेंगें मौलाना मुसतफा अली खां साहब।
……………….