लखनऊ शनिवार 30 दिसम्बर। गुडंबा थाना क्षेत्र मे संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका शव मिला है कुकरैल जंगल में संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कंप मच गया गले में फंदा और पैसे जमीन पर पड़ै थे और घुटने के बल शव टंगा था हत्या कर शव को फंदे पर लटकाए जाने की जताई जा रही है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हत्या या आत्महत्या इस पहलू पर जांच करने में पुलिस अपना काम कर रही है यह पूरा मामला गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित शिवानी विहार के पास कुकरैल जंगल का बताया जा रहा है। (सत्ता की शान)