शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने नहर में लगाई छलांग.दोनो की मौत


लखनऊ शनिवार 30 दिसम्बर । मानकनगर में शारदा नहर एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने छलांग लगा दी थी जिसकी सुचना पुलिस को दी गई थी मानकनगर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए स्थानीय गोताखोरों की मदद से शादीशुदा प्रेमी युगल का शव ठंडे पानी में चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकलवा लिया पहले युवती का शव मिला फिर कुछ देर के प्रयासों के बाद स्थानीय गोताखोरों ने ढूँढ युवक का शव भी बरामद कर लिया बताया जा रहा है शादीशुदा प्रेमी युगल की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है नहर में कूद कर आत्महत्या करने वाले शादीशुदा प्रेमी युगल ने 6 माह पूर्व ही विवाह किया था मृतक चमरइया कनौसी का निवासी बताया जा रहा है कनौसी के चमरैया निवासी 25 वर्षीय गोविंद पुत्र बेचालाल ने 6 माह पूर्व आलमबाग में रहेने वाली 22 वर्षीय खुशबू से प्रेम विवाह किया था मौके पर पुलिस टीम के साथ मानक नगर थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने दोनों मृतकों की शिनाख्त कराने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस नें दोनों शादीशुदा जोड़े के आत्महत्या किए जाने की वजह जानने के लिए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।