(सत्ता की शान)
शनिवार 14 जनवरी लखनऊ . पत्रकार स्व वकार रिजवी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आज अवधनामा और खदीजा वेलफेयर फाउंडेशन एवं हयात यूनानी मेडिकल कालेज के सहयोग से फ्री मेडिकल एवं आंख कैंप का आयोजन छोटा इमामबाड़ा में किया गया जिसमे हयात हास्पिटल के डाक्टरों की टीम और कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारिओं को पूरी तत्परता से निभाते हुए लगभग दो सौ मरीजों का उपचार किया और आंय सर्जन डा अली जहीर जैदी ने 51 मरीजों की आंख की जाँच की .कैंप समाप्ति के अवसर पर समाज सेवा और पत्रकारीता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया स्व वकार रिजवी पत्रकारिता अवार्ड शबाहत हुसैन विजेता और डा हारुन रशीद को इंतजार अब्दी बांबी पूर्व राजयमंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया हयात अस्पताल को यूनानी इलाज के सेवा के हकीम लुकमान अवार्ड तौहीदुल मुस्लेमीन ट्रस्ट के सचिव नजमुल हसन ने अवार्ड दे कर सम्मानित किया .डा हसन रजा कल्लन अवार्ड डा फरहान अब्बास , स्व मोहम्मद जफर एजुकेशनल अवार्ड शिफा जफर को यासा रिजवी पत्रकारिता अवार्ड नीरज तिवारी मोहम्मद अकील को मोहम्मद ऐबाद ने अवार्ड देकर सम्मानित किया तथा
अवधनामा के संस्थापक स्व0 वकार रिजवी की जयंती पर यूनानी मेडिकल एवं आई कैम्प व अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ
