फैशन शो मेडिकोज और डाक्टरों ने गाने सुनाये मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया गया |

रैप्सोडी के दुसरे दिन जारी रही जार्जियंस की धमाकेदार प्रस्तुति

स्टेज पर मेडिकोज खूब थिरके , मेडिकोज और डाक्टरों ने गाने सुनाये फैशन शो और सोलो एवं ग्रुप डांस का जलवा बिखेरा |कार्यक्रम में अन्य मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा भी भाग लिया गया |

सुबह कहती है शाम कहती है , ये जार्जियंस ये महफ़िल आपको सलाम करती के साथ … दास्तान ए जार्जियंस इवेंट के चीफ गेस्ट पूर्व अनुभवी शिक्षक डा0 मंसूर हसन , पदम् श्री , डा0 रमाकांत ,पूर्व सर्जन , डा0 मंजू शुक्ला , डा0 ए के श्रीवास्तव , डा0 पी के शर्मा एवं डा0 के के वाधवानी का स्वागत किया गया |
आज की नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति में नर्सिंग 2019 बैच अव्वल रहा , डू इट सिंगिंग इवेंट में प्रथम श्रेयांत शर्मा एवं जयदेव विक्रम , द्वितीय प्रवीण कुमार एवं चेतना एवं तृतीय आदित्य तेजा एवं प्रिथिका रहे ,एवं सोलो डांस में प्रथम मुस्कान सक्सेना , द्वितीय प्रतीछा पन्त , तृतीय पुष्कर राय ,एवं सोलो सिंगिंग में प्रथम शान्या द्वितीय श्रेष्ठा तृतीय भाव्या रही | एवं जस्ट ए मिनट इवेंट में प्रथम एकता शर्मा, द्वितीय श्रुति ,तृतीय श्रेया पालित रही साथ ही क्रिएटिव राइटिंग इवेंट में प्रथम निमिष , द्वितीय गुंजन पराशर , एवं तृतीय रोहित ने स्थान प्राप्त किया | कार्यक्रम का संचालन आयुष मालिक एवं आकांक्षा मिश्रा द्वारा किया गया |