वसीम रिज़वी किसी भी तरह इमानदार नहीं है,वो अपने को ये साबित करना चाहते हैं कि मैं ही सच्चा देशभक्त हूं। शाइस्ता अंबर समाज सेविका अध्यक्ष ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल ला बोर्ड उत्तर प्रदेश

वसीम रिजवी ने अभी पाकिस्तान पर आधारित एक फिल्म का ट्रेलर निकाला है जिसका शाइस्ता अंबर समाज सेविका अध्यक्ष ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल ला बोर्ड उत्तर प्रदेश ने खंडन किया उन्होंने कहा कि वसीम रिज़वी किसी भी तरह इमानदार नहीं है, ना ऐसे मनुष्य, प्यारे नबी, करीम स,अ,वो,स, की उम्मत में है ,अफ़सोस है,यज़ीदियत के पदचिन्हों पर चल रहे हैं।
शर्मसार कर रहे हैं ,
अपने गुनाहों भ्रष्टाचार को छुपाने में ऐसी गतिविधियां कर के ,अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए ,झूठ मन गढ़ता का ,का रास्ता अपनाया है।
ऐसी संकीर्ण मानसिकता के लोग ,भारत के आध्यात्मिक ज्ञान की , लोक तंत्र की सांझी संस्कृति को किसी भी तरह नापाक नहीं कर पाएंगे।
वो अपने को ये साबित करना चाहते हैं कि मैं ही सच्चा देशभक्त हूं।
साबित करने से साबित नहीं होता, जैसे फूल अपनी खुशबु लाख छुपाए ढक दें वो अपनी महक से पहचान ली जाएगी,
और दुरगंध से पाक साफ़ और पवित्र लोग दूरी बनाते हैं है ,यही कारण है, वसीम रिज़वी का स्वभाव, समाज में फ़साद नफ़रत हिंसा की दुरगंन्ध फैलाता है। अल्लाह उनको तौबा करने की तौफ़ीक मोहलत दे। आमीन 🙏