एन.आई.टी और एन.आई.डी में लखनऊ के छात्रों ने लहराया परचम।

लखनऊ- विगत वर्ष की तरह इस साल भी एन.आई.टी और एन.आई.डी में राजधानी लखनऊ के छात्रों ने कामयाबी का परचम लहराते हुए शहर का नाम रौशन किया।हाल ही में संपन्न हुए एन.आई.टी और एन.आई.डी की परीक्षाओं का परिणाम आ गया,जिसमें लखनऊ के हजरतगंज स्थित पहल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग के छात्र आदित्य लल्लन ने ऑल इंडिया 10 वीं रैंक हासिल करके लखनऊ शहर का गौरव बढ़ाया।

इंस्टीट्यूट के निदेशक आबाद अली ने यह सूचना देते हुए बताया कि आदित्य के अलावा रोहित लालवानी,गौरव कुमार,अनुराग प्रकाश और आदित्य सिंह ने परीक्षा में कड़ी मेहनत के बदौलत शानदार अंक प्राप्त किये जिसके चलते ऑल इंडिया रैंक में इन सभी छात्रों को स्थान मिला।

परीक्षा में कामयाबी के चलते छात्रों में काफी ज्यादा खुशी की लहर देखी जा रही है।साथ ही छात्रों का कहना है कि उन्हें अब अपना भविष्य उज्जवल नज़र आ रहा है, आबाद अली ने बताया कि इन छात्रों से प्रेरणा लेते हुए अन्य छात्र भी एनआईटी और एनआईडी के परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।