मुमताज आलम का लखनऊ व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देते ही व्यापार मंडल में गुटबाजी शुरू

मुमताज आलम ने बताया कि हमने लखनऊ व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा माननीय अध्यक्ष जी को दे दिया है. मुमताज आलम ने बताया कि व्यापारियों व बाजारों की समस्याओं के हल ना होने व्यापार मंडल में व्यक्ति विशेष का ही महत्व होने तथा एक विशेष राजनीतिक दल की प्रति व्यापार मंडल के प्रेम को देखते हुए मैं लखनऊ व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं कृपया स्वीकार कर अनुगृद्वित करने का कष्ट करें अति कृपा होगी .

(सैय्यद मुमताज आलम) मोबाइल- 9335918233

                          

मुमताज आलम का लखनऊ व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देते ही व्यापार मंडल में की गुटबाजी होती दिखने लगी