13 दिसंबर को हुई राजेश गौतम की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
(सत्ता की शान) लखनऊ शुक्रवार 20 दिसम्बर ठाकुरगंज थाना क्षेत्र हबीबपुर मे 13 दिसम्बर को ठेलिया लगाने के विवाद को राजेश गौतम की गोली मारकर हत्या की गयी थी जिसके सम्बन्ध में ठाकुरगंज थाना में पंजींकत किया गया था घटना के हत्यारोपी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी पश्चिमी व एडीसीपी पश्चिमी के मार्गदर्शन में राजकुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चौक के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच लखनऊ टीम, क्राईम टीम पुलिस उपायुक्त व थाना ठाकुरगंज पुलिस की टीम हत्यारे राकेश कालिया की गिरफ्तारी के लिए गठित की गयी। उपरोक्त तीनों टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये दबिशें दी जा रही थी लेकिन आरोपी ने मोबाइल इत्यादि का प्रयोग करना बंद कर दिया था तथा रिश्तेदारों के घरों मेंन सोकर डाला, आटो में सो जाता था व अस्थायी रूप से एक जगह पर कुछ घण्टों से ज्यादा नही रूकता था और जिससे कत्ल किया था वो तमंचा व खोखा कारतूस को पुराना हाईकोर्ट कचहरी के पास नाले में फेंक दिया था ताकि पुलिस बरामद न कर सके तीनों टीमों के अथिक प्रयास से 13 दिसम्बर को राजेश गौतम के हत्यारोपी अभियुक्त राकेश लोधी उर्फ राकेश कालिया पुत्र टुन्ना लोधी निवासी-हबीबपुर न्यू हैदरगंज पुरानी बस्ती थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 52 वर्ष मुकदमा उपरोक्त से संबंधित को बीती रात पुलिस ने फैला पुल से गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेहीं पर घटना में प्रयुक्त तमंचा 12 बोर, 01 जिंदा व 01 खोखा 12 बोर कारतूस पुराना हाईकोर्ट के सामने नाले से बरामद कर लिया है