लखनऊ की द शूटर्स अकैडमी लखनऊ के शूटर्स ने जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार से शिष्टाचार भेंट की.

(सत्ता की शान)
लखनऊ शुक्रवार 14 जून। लखनऊ की द शूटर्स अकैडमी लखनऊ के शूटर्स ने जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार से शिष्टाचार भेंट की. इन शूटर्स ने दिनांक 10.6.24 से 13.6.24 को अयोध्या में आयोजित हुए प्री- स्टेट चैंपियनशिप में लखनऊ का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर किया था जिसमे बाद इन शूटर्स ने 22 मेडल्स प्राप्त किए. अयोध्या में आयोजित हुए इस प्री – स्टेट चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करने वाले व लखनऊ का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग चैंपियनशिप के अंतर्गत विख्यात करने वाली श्रीमती हिमानी सिंह (’मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित रानी लक्ष्मीबाई वार्डी)जिनकी कोचिंग से आज ये सभी निशानेबाज लखनऊ का नाम रोशन कर रहे हैं ।जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में भेंट की जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को आस्वस्त किया कि वह उनके साथ पूरी तरह से खड़े हैं इसी के साथ जिलाधिकारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आने वाले शूटिंग कम्पटीशन की शुभकामनाएँ दी।मेडल लिस्ट शौर्यवर्धन वर्मा – 3 गोल्ड,1 सिल्वर स्वर्णा चंद्रा – 3 गोल्ड , 1 सिल्वर हंशिका सिंह- 2 गोल्ड ,सिल्वर शताक्षी सिंह- 2 गोल्ड , 1 सिल्वर तन्वी सिंह- 1 सिल्वर मधु त्रिपाठी- 1 गोल्ड देवराज त्रिपाठी – 1 सिल्वर अदम्य शाही- 1 ब्रांज-अभय यादव- 1 सिल्वर-नीरज कुमार- 1 सिल्वर एवरितिशा सिंह,वसुंधरा सिंह,आरव श्रीवास्तव,मिलन यादव,अपूर्वा सिंह,आदित्य विक्रम सिंह,आदित्य प्रताप सिंह सहित सभी ने अगली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया