खानदान ऐ इज्तेहाद के नौजवान आलिम ए दीन मौलाना सैफ अब्बास नक़वी ने जारी बयान में कहा के मुल्क की तंज़ीमे और उलेमा इराकी दूतावास से संपर्क कर अरबईन के मौके पर जाने वाले हिंदुस्तानी तीर्थयात्रियों को वीज़ा देने की अपील करे. मौलाना सैफ अब्बास नक़वी ने इराकी दूतावास के ज़रिये इराकी प्रधानमंत्री को लिखे खत में हिंदुस्तानी तीर्थयात्रियों को तीन ज़रूरी बिन्दुओ पर वीज़ा देने की अपील की है: १. हिंदुस्तानी तीर्थयात्री पुरे साल अपने ज़रूरी खर्चे कम करके अरबईन की तीर्थयत्रा के लिए पैसे बचाते है जिससे की वह सफलतापूर्वक अरबईन के मौके पर इराक की यात्रा कर सके, इसके बाद भी समाज के कुछ वर्ग विशेष किन्ही कारण वश पैसे नहीं जुटा पाते, लेहाज़ा अगर वीज़ा शुल्क अरबईन के मौके पर माफ़ कर दी जाये तो तीर्थयात्रियों को काफी आसानी होगी. २. वीज़ा जारी करने में सहूलियत के साथ कम समय में वीज़ा जारी किया जाये ताकि तीर्थयत्रि दो दिन में भी वीज़ा ले कर जा सके. ३. ग्रुप वीज़ा की अनिवार्यता को हटा कर सिंगल वीज़ा भी जारी किया जाये ताकि तीर्थयत्रि अपनी इच्छा अनुसार तय किये वक़्त सफर कर सके! Share
[...]