अलीगंज पुलिस द्वारा किया गया नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण

लखनऊ। (ज़रगाम रिज़वी) थाना अलीगंज के अंतर्गत सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में प्रातः सुबह करीबन 5:30 बजे पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडे के निर्देशानुसार एडिशनल डीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी अलीगंज आर के शुक्ला, अलीगंज थाना प्रभारी फरीद अहमद मय फोर्स के साथ पहुंचे नवीन गल्ला मंडी। लॉक डाउन को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा गल्ला मंडी में दुकानें लगा रहे दुकानदारों को दिए गए निर्देश एवं बताया गया कि इस महामारी के वक्त दुकान पर भीड़ न लगने दें एवं ग्राहकों को लाइन लगवा कर ही सामान दें साथ ही साथ अपने हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करें वह सभी से एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखें साथ ही दुकान पर आए दुकानदारों को जागरूक करें तथा उन से निवेदन करें की दूरी के साथ मास्क सैनिटाइजर एवं हाथों में दस्ताने का भी उपयोग करें। नवीन गल्ला मंडी के अध्यक्ष एवं दुकानदार वर्गों के लोगों से बात करने के दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की भी हिदायत दी।