करोना वाइरस से प्रभावित लोग हमारी हमदर्दी के हक़दार है: मौलाना खालिद रशीद
लखनऊ, 19 अप्रैल।
कोरोना वाइरस जैसी भयानक वबा के शिकार लोग हमारी हमदर्दी और विशेष ध्यान दिये जाने के हक़दार हैं। अगर इन जैसे रोगों में उनकी मौत हो जाए तो शरीअत के उसूलों, देश के कानून और स्वास्थ्य की सुरक्षा के उपाये को अपनाते हुए उनके अधिकार अदा किये जाना जरूरी है।
इन ख्याालात का इज्हार इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने किया। उनहोने गत दिनों कोरोना से प्रभावित होने पर मृत्यु हो जाने के बाद मुसलमानों के आम कब्रिस्तान में उसकी तदफीन पर किये जाने वाले कुछ लोगों के विरोध प्रदर्शन पर सख्त अफसोस प्रकट किया।
मौलाना फरंगी महली ने भविष्य में एैसे अफसोसनाक, गैर अखलाकी, गैर इंसानी और गैर शरअई काम फिर न हों, इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के अन्र्तगत ‘‘कब्रिस्तान सेवा समिति’’ का गठन किया। उन्होने कहा कि इस तरह की कोई मृत्यु अगर होती है तो आम मुसलमानों को चाहिए कि अन्जुमन को तुरन्त सूचना दें ताकि मरने वाले की आखिरी रसम शरीअत इस्लामी की रौशनी और देश के कानून के दायरे में रहते हुए अदा की जा सके।
मौलाना खालिद रशीद ने बताया कि इस अन्जुमन का कन्वीनर मौलाना मुहम्मद मुश्ताक को बनाया गया है। उनका मोबाइल नः 9415102947 है। इसी के साथ हाजी मुहम्मद कलीम खाॅ सहकन्वीनर हैं उनका मोबाइल नः 6392207341, 9648442910 है। इस सिलसिले में इन दोनो नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।