रमज़ान को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास का बयान

लखनऊ। शिया चांद कमिटी अध्यक्ष व मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना सैफ अब्बास ने बयान जारी कर कहा कि चार-पांच दिन बाद रमज़ान का महीना शुरु हो रहा है। तमाम मुसलमान रमज़ान में इबादत करते है, मस्जिदो में लोग जाते हैं , इबादत होती है, तराबी होती है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस पूरी दुनिया को जकड़े हुए है इसलिए हम लोग इस बार इबादत अपने घरो में करेंगे और सरकार और डॉक्टर्स की गाइडलाइन्स को मानते हुए हम लोग घर में इफ्कार करें, घर में नमाज़ पढ़े और घर में ही तराबी पढ़े। मौलाना ने कहा हम जिस मज़हब के मानने वाले हैं उस मज़हब में कहा गया है पहले अपनी जान को महफूज़ करो। सैफ अब्बास ने यह भी कहा की अगर घर का एक शख्स भी बाहर निकलेगा और वह कोरोना से संक्रिमित हो गया तो वह पूरे परिवार, पूरे इलाके को और शहर को संक्रिमित करेगा। जब हम घर में रहेंगे तो घर में मरज़ नही आएगा , इसलिए हमें खुद भी महफूज़ रहना और दूसरो को भी महफूज़ करना है।