मणिपुर मामले में दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा.मोदी
गुरूवार 20 जुलाई मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया हैंसरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एक आदेश जारी कर हिंसाग्रस्त मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वीडियो को दोबारा साझा करने से रोक दिया है। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। चार मई के इस वीडियो में दिख रहा है कि अन्य पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं।पीएम मोदी ने संसद सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि घटना से बहुत दुखी हूं और इस मामले में दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगाआज जब लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़ा हूं, तब मेरा मन क्रोध और पीड़ा से भरा हुआ है, किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है. पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, कौन हैं, वो अपनी जगह पर है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है.पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सभी मुख्यमंत्रियों से अपील है कि वह अपने राज्यों में कानून व्यवस्था मजबूत करें. घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो, कानून व्यवस्था कायम करें जहां पर नारी का सम्मान किया जाए. किसी भी गुनाहगार को नहीं बख्शा जाएगा. मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है, इसको माफ नहीं किया जा सकता है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस घटना की आलोचना की और इसे ष्मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर इस घटना को ष्निंदनीय और सर्वथा अमानवीयष् बताया। स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को फोन किया जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि ष्अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाएगा
मणिपुर मामले में दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा.मोदी
