राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का देशव्यापी मौन प्रदर्शन हुआ
बुधवार 12 जुलाई आज 11 बजे से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में शहीद स्मारक निकट गांधी सभागार, कैसरबाग पर मौन सत्याग्रह का आयोजन किया गया लखनऊ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सम्मुख शहीद स्मारक में कांग्रेसजनों का मौन सत्याग्रह किया कांग्रेस नेता मोहम्मद सलीम खान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही है। कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से बौखला कर तरह-तरह की साजिश रच रही है।सत्याग्रह के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने कहा कि भाजपा हर स्तर पर षड्यंत्र कर रही है । वह जनता के हितों की रक्षा करने में पूरी तरह नाकाम है। भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि विपक्ष को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए। इसीलिए वह राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं को चुनाव लड़ने के अधिकार से भी वंचित करने की साजिश रच रही है।पार्टी महासचिव संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सबसे मजबूत और मुखर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहद सफल भारत जोड़ो यात्रा के बाद, राहुल गांधी ने लोकसभा में ऐतिहासिक भाषण दिया, जिसमें पीएम मोदी और अदानी समूह के बीच संबंधों का खुलासा किया गया। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, मोहम्मद शमीम खान, दिनेश सिंह, अनिल यादव, मनोज यादव, राजेश सिंह काली, प्रदीप सिंह और अशोक सिंह आदि मौजूद रहे