बीकेटी के विजयपुर गांव में हत्या करने वाला आरोपी गिरफतार
(सत्ता की शान)
लखनऊ। डीसीपी उत्तरी के निर्देशन में एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बीकेटी बृजेश कुमार तिवारी ने बीकेटी के विजयपुर गांव में हुई हत्या कांड के आरोपी संजय को गिरफ्तार किया है दिनाकं 11.जुलाई को को वादी देशराम गौतम द्वारा थाना बीकेटी थाने पर प्राथना पत्र द्वारा सूचना दी गयी थी की 7 जूलाई को 06.30 बजे मेरे गावं के निवासी मेरे मौसेरे भाई सजंय गौतम पत्रु स्व0 बिऊ गौतम द्वारा मेरे भाई राम प्रसाद गौतम को दौडा दौडा कर पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मय हमराही व पुलिस दल द्वारा घटना स्थान पर पहुच कर पचंायतनामा की कार्य वाही करायी गयी एव पोस्टर्माटम के लिए शव को लखनऊ भेजा गया घटना के सम्बन्द्ध में आरोपी के खिलाफ थाने में धारा 302 तथा अन्य धाराओं मे मुकदमा लिखा गया था इसी क्रम में आज 12.जुलाई को को प्रभारी निरीक्षक ब्रजेशचन्द्र बीकेटी एयरफोर्स तलाश में कस्बा बीकेटी एयरफोर्स रोड पर मौजूद थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि जिस अभियुक्त की आप तलाश कर रहे हैं वह व्यक्ति नन्दना क्रासिंग पर खड़ा है और कही जाने की फिराक में है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर क्षेत्र में मुखबिर खास के उसके बताए स्थान की ओर पुलिस चल इंस्पेक्टर ने बताया की जब हम लोग नन्दना क्रासिंग से 50 कदम दूरी पर पहुँचेतो क्रासिंग पर खड़े व्यक्ति की ओर इशारा करके मुखबिर खास ने बताया कि यह वही व्यक्ति है और वहाँ से चला गया तब तत्पश्चात हम पुलिस वालो ने अचानक दिखाये गये व्यक्ति के पास पहुंच कर अपनी- अपनी गाड़ी रोका तब तक वह व्यक्ति हड़बड़ा कर भागने का प्रयास किया किन्तु हम पुलिस वालों ने घेरघार कर मौके पर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम संजय गौतम पुत्र स्व0 बलऊ, उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम विजयपुर, थाना बीकेटी जनपद लखनऊ बताया। कड़ाई से पूछने पर बताया कि मेरे मौसेरे भाई राम प्रसाद द्वारा मुझे माँ की गाली दी गई थी और उससे कुछ समय पहले मैं अपनी माँ की अंतयेष्टि करके वापस आया था तो मुझे माँ की गाली बर्दास्त नहीं हुई और मैने उसे पास पड़े पटरों से पीट-पीट कर मार डाला, क्योंकि मुझे पता था कि यदि राम प्रसाद बच गया तो वह मुझे मार डालेगा। नाम पता तस्दीक होने पर अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 302 भादवि से अवगत कराते हुए समय 08.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।