बाढ़ को लेकर बाढ़ नियंत्रण विभाग, सिंचाई विभाग सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहा है. पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं. ब्रजेश पाठक
बुधवार 12 जुलाई उत्तर प्रदेश में बाढ़ की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा,बाढ़ को लेकर बाढ़ नियंत्रण विभाग, सिंचाई विभाग सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहा है. पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं. अभी घबराने की कोई स्थिति नहीं है. कहीं कोई संक्रामक रोग ना फेले, उसको लेकर चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और अस्पतालों में दवाईयों का इंतजाम भी कर दिया गया है.उत्तर भारत में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के कारण कम से कम 20 और लोगों की मौत की खबर है, वहीं प्रशासन ने राहत और बचाव प्रयास बढ़ा दिये हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हिमाचल प्रदेश में फंसे राज्य के लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिहाज से हिमाचल सरकार के साथ समन्वय कर काम किया जाए. जबकि राज्य में कई नदियां उफान पर आने लगी हैं, जिससे नीचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.
बाढ़ को लेकर बाढ़ नियंत्रण विभाग, सिंचाई विभाग सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहा है. पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं. ब्रजेश पाठक
