सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग,*
*उ0प्र0*
ऊर्जा मंत्री ने बरसात में बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर, झूलते तारों और बिजली के बाक्सों से लोगों को दूर रहने की अपील की बारिश में इन पर करंट उतरने का रहता है खतरा, लोग इनको छूने से बचें विद्युत उपकरणों में उतर रहे करंट की शिकायतका तत्काल संज्ञान लिया जाय
करंट उतरने के कारणों की जांच कर समाधान किया जाय ए0के0 शर्मा
लखनऊ: दिनांक: 10 जुलाई, 2023
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि बरसात के दौरान बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर व इसकी सुरक्षा के लिए लगी ग्रील, झूलते तारों और बिजली के बाक्सों से उचित दूरी बनाकर रहें। इनके आस-पास जलभराव होने पर वहां जाने से बचें तथा बेजुबान जानवरों को भी इनसे दूर रखने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बरसात में इन पर विद्युत करंट उतरने का खतरा बना रहता है, जिससे अन्जाने में जन-धन की हानि हो जाती है।
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं कि विद्युत उपकरणों में उतर रहे करंट की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया जाय और करंट उतरने के कारणों की विधिवत जांच कर इसका समाधान भी किया जाय। उन्होंने कहा कि इसके स्थायी समाधान निकालने के भी प्रयास किये जाएं, जिससे कि लोगों को ऐसी दुर्घटनाओं से हो रहे नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लोगों को इस सम्बंध में अधिक से अधिक जागरूक किया जाय।
उन्होंने कहा है कि बरसात के दौरान लोग बिजली के तारों एवं खम्भों को छूते हुए पेड़ों से भी दूरी बनाकर रहें, इस पर भी करंट उतरने की संभावना बनी रहती है।
सम्पर्क सूत्र-सी0एल0 सिंह