नहजुल बलाग़ा सम्मेलन कि तैयारियां पूरी, 09 जुलाई को छोटे इमामबाड़े में होगा आयोजन

विज्ञान एवं साहित्य की नगरी लखनऊ में भव्य नहजुल बलाग़ा सम्मेलन कि तैयारियां पूरी, 09 जुलाई को छोटे इमामबाड़े में होगा आयोजन

07 जुलाई 2023, लखनऊ | पैगंबर मुहम्मद मुस्तफा (स) के उत्तराधिकारी हज़रत अली (अ.स.) के उपदेशों, संदेशों और छोटे वक्तव्य के संग्रह नहजुल बलाग़ा से लोगों को परिचित करवाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नहजुल बलाग़ा सम्मलेन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से वक्ता आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान ही हाल ही में आयोजित की गयी नहजुल बलाग़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया जाएगा। यह बताते हुए मौलाना सैयद हैदर अब्बास रिजवी ने कहा कि 80 प्रतिशत प्रतिभागियों ने पूरी तरह से सही उत्तर दिए। पुरस्कार प्रतियोगिता का परिणाम 9 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

ईद-ए-ग़दीर के मुबारक मौके पर ज्ञान और साहित्य की नगरी लखनऊ के ऐतिहासिक केंद्र छोटा इमामबाड़ा में 9 जुलाई को शाम 7:45 बजे भव्य नहज-उल-बलाग़ा कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस महासम्मेलन की अध्यक्षता मौलाना सैयद शमीमुल हसन साहब (बनारस) करेंगे। मौलाना सैयद नजीबुल हसन जैदी (मुंबई), हज़रत मौलाना मुस्तफा मदनी (नूर फाउंडेशन, लखनऊ), प्रोफेसर अनीस अशफाक वक्ता होंगे। (उर्दू विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष) जनाब आनंद सिरकार भी अपने खयालात का इज़हार करेंगे।

इस मौके पर उस्ताद शायर जनाब सरवर नवाब सरवर (लखनऊ) की दी हुई पंक्ति पर आधारित मौलाना साबिर अली इमरानी और जनाब मायल चंदोलवी अपना कलाम पेश करेंगे।

मौलाना सैयद हैदर अब्बास रिजवी ने बताया कि पुरस्कार प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने वालों प्रतिभागियों को उत्कृष्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर अल्लामा मुफ्ती जाफर हुसैन द्वारा अनुवाद की गयी नहजुल बलागा के साथ दो अन्य किताबों की रस्म अदायगी की जाएगी।

इस भव्य सम्मेलन के आयोजन में मरकज़ ए अफ़कारे इस्लामी, ऐनुल हयात ट्रस्ट, सेंटर फॉर इस्लामिक थॉट, हैदरी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी सहित विभिन्न संगठनों के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है। दीन और जिंदगी, केयर इस्लाम, उलेमा अकबरपुर आंबेडकरनगर , नाबा फाउंडेशन, इलाही घराना, अर्श एसोसिएट्स, विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।

इस सम्मेलन का विभिन्न स्रोतों के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। आपसे भाग लेने का अनुरोध किया जाता है।

जारीकर्ता
इदारा इल्म-ओ-दानिश