लखनऊ से सीए बने अली गदीरी और रिशव सक्सेना

लखनऊ से सीए बने अली गदीरी और रिशव सक्सेना
(सत्ता की शान)
गुरूवार 6 जुलाई लखनऊ । इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया ने सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। राजधानी लखनऊ में कई मेधावी अब सीए बन गये हैं। सीए की परीक्षा पास करने वालों में पुराने लखनऊ के अली गदीरी का नाम भी शामिल है। अली ने बताया कि जाब के साथ सीए फाइनल की पढ़ाई करना मुश्किल था, लेकिन नियम बनाकर पढ़ाई की। वह बताते है कि सिर्फ चार से पांच घंटे ही सोते थे बाकी समय पढ़ाई की। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के रिशव सक्सेना ने सीए फाइनल 2023 के एक्जाम में सफलता प्र्राप्त कर अपने घर वालो का नाम रौशन किया है रिशव सीए फाइनल में 448 अंक लाकर पास हुए है।रिशव ने भी जाब करने के साथ पड़ाई करते हुए एक्जाम पास किया है।