दारूल उलूम निजामिया फरंगी महल के अर्न्तगत इंद-उल-अज़हा हेल्प लाइन की शुरूआत की गयी

लखनऊ, 28 जून। दारूल उलूम निजामिया फरंगी महल के अर्न्तगत हर साल की तरह इस साल भी इंद-उल-अज़हा हेल्प लाइन की शुरूआत की गयी है। इस हेल्प लाइन से लोग फोन और वेब साइट के जरिए 20 जून 2023 से 2 जुलाई 2023 तक दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक कुर्बानी हज व उमरा और अन्य समस्याओं से सम्बंधित सवालात मालूम कर सकते हैं। जिनके जयाबात इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली नाज़िजम दारूल उलूम निजामिया फरंगी महल की अध्यक्षता में उलमाक्राम का एक पैनल देता है। लोग अपने सवालात इन नम्बरों 9335929670, 7007705774, 9415102947, 9140427677 और वेब साइट www.farangimahal.in पर मालूम कर सकते हैं आज पूछे गए सवालों में से कुछ निम्नलिखित हैं :
सवाल 1 तकबीर तशरीक ( कुर्बानी के दिनों में कही जाने वाली तकबीर) कितने दिन तक कही जायेगी?
जवाब 1 तकबीर तशरीक 9 जिलहिज्ज की फजर से 13 जिलहिज्ज की असर तक हर नमाज बाजमाअत के बाद कही जायेगी। सवाल 2 अगर कोई शख्स नमाज ईद उल अजहा से पहले कुर्बानी करले तो क्या होगा?
जवाब : 2 दूसरा जानवर लेकर दोबारा कुर्बानी करे। सवाल 3 कुर्बानी किस समय तक कर सकते हैं? मुहम्मद शाहिद जमाल, बस्ती जवाब 3 10 जिलहिज्ज से लेकर 12 जिलहिज्ज की शाम तक कर सकते है।सवाल 4 जिस शख्स पर कुर्बानी वाजिब नहीं वह अगर बाल और नाखून न काटे तो क्या उसको सवाब मिलेगा?
जवाब:-4 जी नहीं! यह सिर्फ कुर्बानी करने वालों के लिए खास है। सवाल 5 बच्चे के बालिग होने या इंतिकाल के बाद अकीका करना कैसा है? जवाब 5 बालिग होने के बाद सही है लेकिन इतिकाल होने के बाद सही नही