हुसैनाबाद ट्रस्ट के सिलसिले में मण्डलायुक्त और डी०एम० लखनऊ से मिलने पहुंचा अफहाम-ए-ज़मा सोसाइटी का प्रतिनिधि मण्डल
आज दिनांक 27.06.2023 को अफहाम-ए-ज़मा सोसाइटी के प्रतिनिधि मण्डल मण्डलायुक्त और डी०एम० लखनऊ से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा, प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से नवाब मसूद अब्दुल्लाह, सै0 साबिर अब्बास एडवोकेट, सै० अब्बास रिज़वी एडवोकेट, धमेन्द्र राजपूत एडवोकेट, मोहम्मद अली मदहोश एडवोकेट, सै० सिब्तैन हैदर एडवोकेट, जमीर हैदर एडवोकेट, महिला प्रभारी मिथलेश सिंह, फैयाज़ हैदर, कासिम हुसैन, रियाज़ बेग एडवोकेट, सै० रजा इमाम रिजवी, हुमायूँ मिर्ज़ा एडवाकेट, मुजम्मिल हुसैन एडवाकेट, और संस्था के अध्यक्ष सै० अली मीसम नकवी एडवाकेट, मौजूद थे। प्रतिनिधि मण्डल ने अपर आयुक्त रण विजय यादव (प्रशासन) को मण्डलायुक्त के स्थान पर ज्ञापन सौंपा, प्रतिनिधि मण्डल ने मण्डलायुक्त से मांग की धार्मिक स्थल आसिफी इमामबाड़े में अशलील कपड़े पहन कर जाने पर रोक लगाई जाये और जिन पर्यटकों द्वारा नाच व गाने की वीडियो बनाकर वायरल किये गये हैं उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाये। साथ ही ट्रस्ट के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देने की कृपा करें कि भविष्य में धार्मिक स्थल की पवित्रता को दृष्टिगत रखते हुये इस तरह के कृत जिससे धार्मिक भावना आहत हो और धार्मिक स्थल की पवित्रता भंग हो जैसे कार्य पुनः न होने पायें। उसके बाद प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ए०डी०एम० (ई) विपिन कुमार मिश्रा को जिलाधिकारी महोदय के नाम उक्त गम्भीर विषय के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा।
हुसैनाबाद ट्रस्ट के सिलसिले में मण्डलायुक्त और डी०एम० लखनऊ से मिलने पहुंचा अफहाम-ए-ज़मा सोसाइटी का प्रतिनिधि मण्डल
