जोनल अधिकारी” के “आदेश बेअसर” अवैध निर्माण पर नहीं हो रही है (कार्रवाई)

पुराने लखनऊ के (ज़ोन.7) अंतर्गत (मोज़म नगर) थाना सहादतगंज, अमर मैरिज हॉल के निकट एलडीए के नियम एवं मानकों का खुला उल्लंघन करते हुए बिल्डर द्वारा कराया जा रहा है बिल्डिंग का अवैध निर्माण.

एनडीए से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए चल रहा है निर्माण कार्य. एलडीए वीसी और जोनल अधिकारी के कड़े आदेशों के बावजूद पुराने लखनऊ की गलियों में जारी है अवैध निर्माण.
अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई के लिए एक अधिवक्ता द्वारा सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत. एलडीए वीसी को भी कराया गया अवगत.
अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही.