पूरे देश के मौलाना पहुचें बड़े इमामबाड़े और मोहम्मद साहब की बेटी जनाबे फातिमा स0मु की मजार के पुनर्निर्माण न होने को लेकर सउदी हुकुमत के खिलाफ दिखाई नारजगी
(सत्ता की शान)
लखनऊ रविवार 05 मार्च लखनऊ। आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड द्वारा आज 5 मार्च को लखनऊ के इमामबाडे़ में सऊदी अरब में हजरत मोहम्मद साहब की बेटी जनाबे फातिमा के मजार के पुनर्निर्माण को लकर और शिया समुदाय पर हो रहे पूरी दुनिया में जुल्म के खिलाफ एक जलसे को आयोजन किया गया जिसमें हजारो लोगों ने बड़चड़ के भाग लिया जलसे की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष, मौलाना सय्यद साएम मेंहदी ने की आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के महासचिव व प्रवक्ता जलसे में मौलाना यासूब अब्बास ने कहा की कि 100 साल पूर्व सऊदी अरब में जन्नतुल बकी को सऊदी हुकूमत ने गिरवा दिया था जिसके निर्माण के लिए तब से संघर्ष जारी है सऊदी हुकूमत इसके निर्माण में अड़ंगा बनी हुई है जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाया जाना जरूरी है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस संबंध में हस्तक्षेप करने की मांग की है मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि बड़े शर्म की बात है कि सऊदी शासक अपने बड़े बड़े महलों में रह रहे हैं लेकिन जिनका वह कलमा पढ़ते हैं उनके रसूल की बेटी की कब्र खुले आसमान के नीचे है बहुत अफसोस की बात है कि सऊदी हुकूमत जिस रसूल का कलमा पढ़ती है उसकी बेटी की कब्र पर आज तक कोई साया नहीं है।मौलाना ने सऊदी अरब हुकूमत से मांग की है कि या तो जन्नतुल बकी मदीने में निर्माण कराए या हमको इजाजत दें कि हम वहां जाकर मजारों का पुनः निर्माण करें। मौलाना ने भारत के प्रधानमंत्री से अपील की है कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके सऊदी सरकार पर दबाव बनाए कि वह शिया समुदाय पर होने वाले अत्याचार को बन्द कराये।आल इण्डिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष, मौलाना साएम मेंहदी साहब ने भारत के प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। और बताया की सऊदी अरब में जन्नतुल बकी को सऊदी हुकूमत ने गिरवा दिया था जिसको लेकर शियों मे नाराजगी है कहा की आज इस जलसे मे हर शहर से उलेमा आये हुए है। ताकी सब मिल कर एक छत के नीचे इस मसले को लेकर बात करे के कैसे सऊदी अरब में जन्नतुल बकी बनाने के लिए सऊदी अरब पे दबाव बनाया जाय और कहा की हमे अपने प्रघानमंत्री नरेन्द्र मोदी पे पूरा भरोसा है के कि दुनिया मे शियों पर अत्याचार को लेकर हम लोगो की मदद करेगें और कहा की जब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सऊदी अरब पे दबाव दबाव नहीं पडेगा तब तक सऊदी अरब हुकुमत नही मानेंगी इस जलसे में पानी की सबीले व लोगो द्वारा बाहर से आये हुए लोगों ने खाने का का भी इन्तजाम किया गया था।
आज आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड की तरफ से लखनऊ के बड़े इमामबाडे़ में मौलाना यासूब अब्बास के नेत्रत्व में सऊदी हुकुमत के खिलाफ हुआ जलसा
