यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आज पीएम मोदी ने किया शुभारंभ इसके जरिए 92 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार


सिर्फ छह साल में देश का ग्रोथ इंजन बना यूपी, गुड गवर्नेंस ने दी नई पहचान
(सत्ता की शान)
सोमवार 10 फरवरी शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश वैश्विक शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया. इसके लिए उन्होंने ग्लोबल ट्रेड शो और इन्वेस्ट यूपी 2.0 की शुरुआत की. इस दौरान वहां आए लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज यूपी देश में अपनी कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है.पीएम मोदी ने कहा, इस समिट में सभी का स्वागत है. मैं जिम्मेदारी को निभाने के लिए इस समिट का हिस्सा बना हूं. यूपी की धरती अपने सांस्कृतिक वैभव के लिए जानी जाती है, इसलिए यूपी के प्रति मेरा विशेष स्नेह है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये जन आशाएं ही विकास के कार्यों में गति ला रही हैं. बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के रूप में जाना जाएगा, जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ यूपी में सरकारी सोच और अप्रोच में ईज आफ डूइंग बिजनेस को लेकर सार्थक बदलाव आया है. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. दुनिया की हर विश्वसनीय आवाज यह मानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती रहेगी. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है भारतीयों का खुद पर बढ़ता भरोसा. आज भारत का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा विकास होते देखना चाहता है, वो अब भारत को जल्द से जल्द विकसित होते देखना चाहता है. आज यूपी एक आशा और उम्मीद बन चुका है. एक समय पर यूपी बीमारू राज्य कहलाता था, हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन बीते 5-6 वर्षों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप नए भारत का नया उत्तर प्रदेशश् देश के ग्रोथ इंजन की बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के श्रिफार्म, परफार्म ट्रांसफार्म के मंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश ने जो प्रयास किए, उसी का परिणाम है कि आज इस निवेश के महाकुंभ के माध्यम से उत्तर प्रदेश को 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।