विश्व के प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु हज़रत दिलदार अली गुफरानमाब के देसे की मजलिस का आयोजन आज दिनांक 10 फरवरी रात्रि 7:30 बजे इमामबाड़ा सय्यद तकि साहब अकबरिगेट लखनऊ में हुआ।
मजलिस को हुज्जतुल इस्लाम मौलाना नफीस अख़्तर साहब ने संबोधित करते हुए दिलदार अली गुफरानमाब के जीवन पर प्रकाश डाला।
मजलिस में बड़ी संख्या में धर्मगुरुओं के साथ साथ बुद्धिजीवी एवं मोमिनीन उपस्थित रहे।
मजलिस का आयोजन दिलदार अली गुफरानमाब फाउंडेशन की ओर से हुआ।
विश्व के प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु हज़रत दिलदार अली गुफरानमाब के देसे की मजलिस का आयोजन
