थाना सहादतगंज के कश्मीरी मोहल्ला में दबंगों के हौसले बुलन्द


दो दिन पहले हुआ था युवक पे पेचकच से जानलेवा हमला ़पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही
लखनऊ 17 दिसम्बर राजधानी लखनऊ के थाना सआदतगंज के कश्मीरी मोहल्ला के निवासी साहिल हुसैन पर दो दिन पहले दबंगो द्वारा जानलेवा हमला किया गया था साहिल हुसैन ने बताया की मेरे पास आठ हजार रूपये थे जिसको छीनने के लिए दबंगो ने मेरे उपर जान लेवा हमला किया और और मेरे शरीर में करीब आठ बार पेचकच मेरे ं भुको दिया और हमें घायल करके वहां से भाग गये जिसकी सूचना हमनें 112 पे दी तो 112 की पुलिस ने मेरी घायल हालत देख कर तुरन्त हमें बलरामपुर मे एडमिट करवा दिया ओश्र बताया की मेरे पापा दो दिन से सआदतगंज थाने मुकदमा लिखवाने के लिए दौड़ रहे है लेकिन पुलिस मुकदमा तो दूर अभी तक हमे देखने व हमारा ब्यान लेने अभी तक हास्पिटल नही पहुची है सआदतगंज पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर साहिल हुसैन ने अपनी हास्पिटल से वीडियो बना कर जिसमे उसके सारे जख्म दिखई पड़ रहे है वह मीडिया को वायरल कर दी वीडियो वायरल होने के बाद कश्मीरी मोहल्ला चैकी इंर्चाज सूर्य प्रकाश शाही से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होने बताया की आज आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया है और घायल साहिल हुसैन को देखने व उसका ब्यान लेने बलरामपुर जा रहे हैं घटना दो दिन पहले की है और पीड़ित की हालत साीरियस है उसके बाद भी पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यो नही की थी अगर आज पीड़ित अपनी वीडियो मीडिया को चायरल न करता तो पुलिस अब भी अनजान बनी रहती।