*प्रेस विज्ञप्ति*
आज दिनांक *9 दिसम्बर 2022* दिन शुक्रवार अपराह्न *1:30* पर *एनएसएस* , शिया पीजी कॉलेज की तरफ से *सड़क सुरक्षा* पर एक *कार्यशाला* का आयोजन किया गया ।
एनएसएस प्रभारी *डॉ वहीद आलम* ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया साथ ही यह भी बताया कैसे खुद जागरूक रहे और दूसरों को करें ।
कार्यक्रम अधिकारी *डॉ अरमान तकवी* ने सड़क सुरक्षा का ध्यान न रखने के क्या दुष्परिणाम होंगे उसकी जानकारी दी।
एनएसएस स्वयंसेवक *सुरभि सिंह, अभिषेक शर्मा, प्रियांशु यादव, प्रियांशु गुप्ता एवं सौम्या सिंह* ने सड़क सुरक्षा से संबंधित अपनी बात रखी।
प्रभारी डॉ वहीद आलम ने एनएसएस स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा पर शपथ भी दिलाई।
*सादर*
*डॉ वहीद आलम*
प्रभारी, एनएसएस
शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ