रैनबसेरों से सम्बंधित जानकारी के लिए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर


(सत्ता की शान)
लखनऊ शुक्रवार 2 दिसम्बर जिलाधिकारी नबीउल्लाह रोड स्थित रैनबसेरा पहुँच वहां की गई व्यवस्थाओ का किया मुआयना किया उसके बादे बाद जिलाधिकारी लक्ष्मण मेला मैदान पहुचें व जियामऊ स्थित रैनबसेरा लिया कि गई व्यवस्थाओ का का भी लिया जायजा जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर में प्रतिदिन शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक लोगो को रैनबसेरो में पहुँचाने व रैनबसेरों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कमाण्ड सेंटर के हेल्पलाइन नम्बर 0522-4523000 पर काल करके लोग अपने नजदीकी रैनबसेरों की लोकेशन व यदि कुछ लोग रात में खुले में सो रहे है इसकी सूचना भी उपलब्ध करा सकते है। कमाण्ड सेंटर द्वारा खुले में सोने वालों की सूचना दर्ज करके उनको रैनबसेरों में शिफ्ट करने की तत्काल कार्यवाही की जाएगी।साथ ही जिलाधिकारी द्वारा आमजनमानस व जनपद के सभ्रांत लोगो से अपील की गई के कही पर भी कोई व्यक्ति रात में सड़क, फुटपाथ आदि पर सोता दिखे तो तत्काल इसकी जानकारी जिला प्रशासन द्वारा संचालित इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर के उपलब्ध कराए, ताकि तत्काल उसको रैनबसेरे में पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि आप की एक काल किसी का जीवन बचा सकती है। जरूरतमन्द और निराश्रित लोगों को ठंड से बचाने के लिये जिला प्रशासन का सहयोग करे। साथ ही जनपद के व्यापारियों व सभ्रांत लोगो से अपील की गई के सड़को व फुटपाथ पर लोगो को दान के रूप में कम्बल आदि का वितरण करने के स्थान रैनबसेरों आदि में जाकर लोगो को कम्बल कपड़े आदि का दान करे।